डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस: आज भारत की स्थिति ऐसी हो गई है जिसमें लाखों युवा बेरोजगारी की समस्या से प्रभावित हैं | विश्व में सबसे अधिक युवा भारत में ही है | अगर भारत का हर युवा खुद का बिजनेस शुरू करने की सोचें तो वह दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकता है | डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस एक ऐसा ही बिजनेस है जिस को शुरू करने में कम लागत की आवश्यकता और ज्यादा मुनाफा होता है | बाजार में डिटर्जेंट पाउडर की मांग हमेशा रहती है जिससे इसके मूल्य में भी काफी वृद्धि देखी जा सकती है |
भारत में डिटर्जेंट पाउडर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | ( Detergent powder making enterprise in India )
भारत के हर घर में डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल होता है | घर के मुख्य राशन सामग्री में डिटर्जेंट पाउडर का नाम आम बात है | अगर आप डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार को सही मार्केटिंग के जरिए जगह-जगह फैलात हैं | तो आप इससे कई गुना मुनाफा कमा सकते हैं | यही कारण है कि कई कंपनियां इस बिजनेस में निवेश करती हैं और काफी अच्छा लाभ कमाती है | यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मार्केट डिमांड बढ़ती जाएगी और कभी भी कम नहीं होगी |
डिटर्जेंट पाउडर के बिजनेस के लिए जगह का चयन ( Detergent powder enterprise area )
डिटर्जेंट पाउडर के बिजनेस को घर से भी शुरू किया जा सकता है | लेकिन बिजनेस को बड़े स्तर तक पहुंचाने के लिए आपको कम से कम 500 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी | अगर आपके पास मशीनों और वर्करों की संख्या ज्यादा है तब आप इसे 1000 स्क्वेयर फिट तक बढ़ा सकते हैं |
डिटर्जेंट पाउडर कच्चे माल सूची ( Detergent powder making Row materials )
डिटर्जेंट पाउडर को बनाने के लिए कई तरह के कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती है जैसे –
- एसिड स्लरी
- एओएस
- डी कोल
- CBX
- ग्लौबर साल्ट
- कलर साल्ट
- सोडा ऐश
- डोलोमाइट
- ट्राईसोडियम फॉस्फेट
- सोडियम ट्राई पोली फॉस्फेट
- कार्बोक्ज़ी मिथाइल
- परफ्यूम और ब्राईटनर
पैकेजिंग के लिए प्रिंटिंग पाउच , बॉक्स आदि | यह सब चीजें खरीदने के लिए आप अपनी स्थानीय मार्केट में संपर्क कर सकते हैं | यदि आपको ऑनलाइन अच्छी डील मिलती है तो on-line से भी इन्हें खरीदते सकते हैं |
( Detergent powder making Machine )
डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस को हाथों के द्वारा भी बनाया जा सकता है | परंतु एक बड़ा बिजनेस बनाने के लिए आपको मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी | डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए मिक्सर मशीन , स्क्रैमिंग और सीलिंग मशीनों की जरूरत होती है | यह सब मशीन है ऑनलाइन भी उपलब्ध है यदि आप बाजार से यह मशीनें खरीदेंगे तो यह मशीनें लगभग 3-4 लाख रुपए में मिल जाएंगी |
डिटर्जेंट पाउडर बनाने की प्रक्रिया ( Detergent powder making course of )
- सर्वप्रथम एसिड स्लरी में एओएस डालें फिर इसमें डी कॉल डालें l
- उसके बाद इस मिश्रण में cbs x अच्छे से मिलाएं फिर तीनों को एक साथ ठीक से मिला |
- अब मिक्सर मशीन के द्वारा सारे पाउडर फॉर्म डालें इसमें ग्लोबल साल्ट सोडा ऐश डोलोमाइट ट्राई सोडियम फास्फेट कलर साल्ट डालकर मशीन को दोनों तरफ से घुमाकर मिलाएं |
- इसके बाद सुगंध के लिए कलर साइट व्हाइटनर और परफ्यूम डालें |
- फिर इसी मशीन में पहले बना गए एसिड स्लरी घोल को डालिए और सोडियम ट्राई पॉलिफास्फेट carboxylic मिथाइलसैलूलोज को भी मिला दे |
- जब यह मिश्रण पूरी तरह से मिल जाए तब इसे 12 घंटे अच्छे से सूखने के लिए छोड़ दीजिए |
- अब स्क्रीमिंग में मशीन के द्वारा मिश्रण को बारीक बना ले |
- अब आपका डिटर्जेंट पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा |
डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिजनेस में लागत और लाभ ( Detergent powder making enterprise funding and revenue )
इसके लिए मशीनों की आवश्यकता पड़ती है जिनकी कीमत 3-4 लाख तक होती है | इतनी धनराशि में आपको डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली सभी मशीनें उपलब्ध हो जाएंगी | मार्केटिंग और पैकेजिंग को को जोड़कर इस बिजनेस की कुल 4-5 लाख तक हो जाएगी | इस बिजनेस से आप लॉन्ग टर्म में बहुत मुनाफा कमा सकते हैं | यदि आपकी एक अच्छी ब्रांड वैल्यू बन जाती है तो आप इससे 2 लाख कमा सकते हैं |
डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस की मार्केटिंग ( Detergent powder making enterprise advertising and marketing )
इसकी मार्केटिंग के लिए सबसे पहले आपको कंपनी का ब्रांड बनाना आवश्यक है | जहां पर आप अपनी मार्केटिंग होलसेल और रिटेल व्यापारियों के द्वारा कर सकते हैं |सबसे पहले आपको मार्केट में जाकर अपनी जान पहचान बढ़ानी होगी | जिससे आपका प्रोडक्ट जल्दी से सेल हो जाए | आपको उन जगहों को टारगेट करना होगा जहां जनसंख्या ज्यादा है या जहां डिटर्जेंट पाउडर की मांग बहुत अधिक है | आप इसे गांव में भी सेल कर सकते हैं |
डिटर्जेंट पाउडर के बिजनेस के लिए लाइसेंस (Detergent powder making enterprise license )
क्योंकि इस बिजनेस मैं प्रयोग होने वाले कच्चे माल अन्य लोगों के लिए हानिकारक हो सकते हैं | इसलिए कंपनी को नगर निगम या नगरपलिका से ट्रेड लाइसेंस लेना आवश्यक होता है | इसके अलावा कंपनी को प्रदूषण नियंत्रण विभाग से सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ेगी |
सारांश ( Conclusion )
यह पूरे भारत में किया जाने वाला बहुत बढ़िया व्यापार है | इसमें आप कम पूंजी लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक में अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले धन्यवाद |
डिटर्जेंट पाउडर के बिजनेस के लिए जगह का चयन
बिजनेस को बड़े स्तर तक पहुंचाने के लिए आपको कम से कम 500 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी | अगर आपके पास मशीनों और वर्करों की संख्या ज्यादा है तब आप इसे 1000 स्क्वेयर फिट तक बढ़ा सकते हैं |
डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस के लिए जरूरी मशीनरी
डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए मिक्सर मशीन , स्क्रैमिंग और सीलिंग मशीनों की जरूरत होती है |
डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिजनेस में लागत
इसके लिए मशीनों की आवश्यकता पड़ती है जिनकी कीमत 3-4 लाख तक होती है |