detergent powder

[2022] में डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | powder making enterprise in hindi

शेयर करें

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस: आज भारत की स्थिति ऐसी हो गई है जिसमें लाखों युवा बेरोजगारी की समस्या से प्रभावित हैं | विश्व में सबसे अधिक युवा भारत में ही है | अगर भारत का हर युवा खुद का बिजनेस शुरू करने की सोचें तो वह दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकता है | डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस एक ऐसा ही बिजनेस है जिस को शुरू करने में कम लागत की आवश्यकता और ज्यादा मुनाफा होता है | बाजार में डिटर्जेंट पाउडर की मांग हमेशा रहती है जिससे इसके मूल्य में भी काफी वृद्धि देखी जा सकती है |

मुख्य बिंदु

भारत में डिटर्जेंट पाउडर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | ( Detergent powder making enterprise in India )

भारत के हर घर में डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल होता है | घर के मुख्य राशन सामग्री में डिटर्जेंट पाउडर का नाम आम बात है | अगर आप डिटर्जेंट पाउडर के व्यापार को सही मार्केटिंग के जरिए जगह-जगह फैलात हैं | तो आप इससे कई गुना मुनाफा कमा सकते हैं | यही कारण है कि कई कंपनियां इस बिजनेस में निवेश करती हैं और काफी अच्छा लाभ कमाती है | यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मार्केट डिमांड बढ़ती जाएगी और कभी भी कम नहीं होगी |

डिटर्जेंट पाउडर के बिजनेस के लिए जगह का चयन ( Detergent powder enterprise area )

डिटर्जेंट पाउडर के बिजनेस को घर से भी शुरू किया जा सकता है | लेकिन बिजनेस को बड़े स्तर तक पहुंचाने के लिए आपको कम से कम 500 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी | अगर आपके पास मशीनों और वर्करों की संख्या ज्यादा है तब आप इसे 1000 स्क्वेयर फिट तक बढ़ा सकते हैं |

डिटर्जेंट पाउडर कच्चे माल सूची ( Detergent powder making Row materials )

डिटर्जेंट पाउडर को बनाने के लिए कई तरह के कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती है जैसे –

  1. एसिड स्लरी
  2. एओएस
  3. डी कोल
  4. CBX
  5. ग्लौबर साल्ट
  6. कलर साल्ट
  7. सोडा ऐश
  8. डोलोमाइट
  9. ट्राईसोडियम फॉस्फेट
  10. सोडियम ट्राई पोली फॉस्फेट
  11. कार्बोक्ज़ी मिथाइल
  12. परफ्यूम और ब्राईटनर

पैकेजिंग के लिए प्रिंटिंग पाउच , बॉक्स आदि | यह सब चीजें खरीदने के लिए आप अपनी स्थानीय मार्केट में संपर्क कर सकते हैं | यदि आपको ऑनलाइन अच्छी डील मिलती है तो on-line से भी इन्हें खरीदते सकते हैं |

( Detergent powder making Machine )

डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस को हाथों के द्वारा भी बनाया जा सकता है | परंतु एक बड़ा बिजनेस बनाने के लिए आपको मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी | डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए मिक्सर मशीन , स्क्रैमिंग और सीलिंग मशीनों की जरूरत होती है | यह सब मशीन है ऑनलाइन भी उपलब्ध है यदि आप बाजार से यह मशीनें खरीदेंगे तो यह मशीनें लगभग 3-4 लाख रुपए में मिल जाएंगी |

डिटर्जेंट पाउडर बनाने की प्रक्रिया ( Detergent powder making course of )

  1. सर्वप्रथम एसिड स्लरी में एओएस डालें फिर इसमें डी कॉल डालें l
  2. उसके बाद इस मिश्रण में cbs x अच्छे से मिलाएं फिर तीनों को एक साथ ठीक से मिला |
  3. अब मिक्सर मशीन के द्वारा सारे पाउडर फॉर्म डालें इसमें ग्लोबल साल्ट सोडा ऐश डोलोमाइट ट्राई सोडियम फास्फेट कलर साल्ट डालकर मशीन को दोनों तरफ से घुमाकर मिलाएं |
  4. इसके बाद सुगंध के लिए कलर साइट व्हाइटनर और परफ्यूम डालें |
  5. फिर इसी मशीन में पहले बना गए एसिड स्लरी घोल को डालिए और सोडियम ट्राई पॉलिफास्फेट carboxylic मिथाइलसैलूलोज को भी मिला दे |
  6. जब यह मिश्रण पूरी तरह से मिल जाए तब इसे 12 घंटे अच्छे से सूखने के लिए छोड़ दीजिए |
  7. अब स्क्रीमिंग में मशीन के द्वारा मिश्रण को बारीक बना ले |
  8. अब आपका डिटर्जेंट पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा |

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिजनेस में लागत और लाभ ( Detergent powder making enterprise funding and revenue )

इसके लिए मशीनों की आवश्यकता पड़ती है जिनकी कीमत 3-4 लाख तक होती है | इतनी धनराशि में आपको डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली सभी मशीनें उपलब्ध हो जाएंगी | मार्केटिंग और पैकेजिंग को को जोड़कर इस बिजनेस की कुल 4-5 लाख तक हो जाएगी | इस बिजनेस से आप लॉन्ग टर्म में बहुत मुनाफा कमा सकते हैं | यदि आपकी एक अच्छी ब्रांड वैल्यू बन जाती है तो आप इससे 2 लाख कमा सकते हैं |

डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस की मार्केटिंग ( Detergent powder making enterprise advertising and marketing )

इसकी मार्केटिंग के लिए सबसे पहले आपको कंपनी का ब्रांड बनाना आवश्यक है | जहां पर आप अपनी मार्केटिंग होलसेल और रिटेल व्यापारियों के द्वारा कर सकते हैं |सबसे पहले आपको मार्केट में जाकर अपनी जान पहचान बढ़ानी होगी | जिससे आपका प्रोडक्ट जल्दी से सेल हो जाए | आपको उन जगहों को टारगेट करना होगा जहां जनसंख्या ज्यादा है या जहां डिटर्जेंट पाउडर की मांग बहुत अधिक है | आप इसे गांव में भी सेल कर सकते हैं |

डिटर्जेंट पाउडर के बिजनेस के लिए लाइसेंस (Detergent powder making enterprise license )

क्योंकि इस बिजनेस मैं प्रयोग होने वाले कच्चे माल अन्य लोगों के लिए हानिकारक हो सकते हैं | इसलिए कंपनी को नगर निगम या नगरपलिका से ट्रेड लाइसेंस लेना आवश्यक होता है | इसके अलावा कंपनी को प्रदूषण नियंत्रण विभाग से सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ेगी |

सारांश ( Conclusion )

यह पूरे भारत में किया जाने वाला बहुत बढ़िया व्यापार है | इसमें आप कम पूंजी लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक में अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले धन्यवाद |

डिटर्जेंट पाउडर के बिजनेस के लिए जगह का चयन

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बिजनेस को बड़े स्तर तक पहुंचाने के लिए आपको कम से कम 500 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी | अगर आपके पास मशीनों और वर्करों की संख्या ज्यादा है तब आप इसे 1000 स्क्वेयर फिट तक बढ़ा सकते हैं |

डिटर्जेंट पाउडर बिजनेस के लिए जरूरी मशीनरी

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए मिक्सर मशीन , स्क्रैमिंग और सीलिंग मशीनों की जरूरत होती है |

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिजनेस में लागत

इसके लिए मशीनों की आवश्यकता पड़ती है जिनकी कीमत 3-4 लाख तक होती है |

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

शेयर करें

Leave a Reply