12 ऐसी किताबें जो बदल देंगी आपकी जिंदगी और सोच – Finest hindi books to learn for college kids

शेयर करें

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है वह समाज के दूसरे व्यक्तियों को देखकर खुद के अंदर बदलाव करता है।

“परिवर्तन ही संसार का नियम है”

जीवन परिवर्तनशील और नियमित है। इस जीवन में हर व्यक्ति को अपने व्यवहार में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता जरूर पड़ती है।

परंतु कुछ व्यक्ति इस बात से बिल्कुल अनजान होते हैं कि उन्हें भविष्य में किस रास्ते को अपनाना है। वे अपने जीवन की उन समस्याओं के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक नहीं होते हैं।

यही कारण है कि उनका जीवन कठिन परेशानियों और संकटों से घिर जाता है।

इसे एक उदाहरण से समझते हैं – मान लीजिए आपको दिल्ली जाना है लेकिन आपको दिल्ली का रास्ता नहीं पता तब क्या आप दिल्ली जा पाएंगे? कमेंट में बताएं

इसी रास्ते अर्थात ज्ञान की प्राप्ति के लिए हमें एक साथी की आवश्यकता होती है। और जीवन में दिखा सबसे अच्छा साथी होता है – books या किताबें।

आज हम ऐसे ही कुछ किताबों (greatest hindi books to learn for college kids) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। जो आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल सकती हैं।

“नवरत्नों से बढ़कर किताब वह अनमोल रत्न है जिसकी कोई कीमत नहीं है”


शेयर करें

Leave a Reply