नमस्कार दोस्तों ! इस पोस्ट में हम जानेंगे की Content material advertising क्या होती है ? और यह क्यों जरूरी है ? इसे हम कैसे सीख सकते हैं | तो आशा करता हूं कि आप पोस्ट को पूरा पड़ेंगे और इसे शेयर करें |
Content material advertising kya hai ( What’s Content material advertising )
Content material advertising एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कई प्रकार के ऐसे स्ट बनाए जाते हैं , जिससे सोशल मीडिया के माध्यम से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाया जाता है l
दूसरे शब्दों में कंटेंट मार्केटिंग के द्वारा वीडियो बनाना , आर्टिकल लिखना , e-book , social media , image galleries के माध्यम से व्यवसाय या model बनाया जाता है l जब कंटेंट को बनाकर वेबसाइट पर डाला जाता है , और सोशल मीडिया पर उसे प्रमोट करने पर गूगल सर्च और ppc वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाता है l जितने लोग आपकी वेबसाइट पर आते हैं या उससे कुछ खरीदते हैं तब वे अपनी ईमेल आईडी दर्ज करते हैं l जिसे कंटेंट मार्केटिंग को आसान बनाया जा सकता है |

Content material advertising kaise kaam karti hai ( How Content material advertising works )
इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपकी वेबसाइट पर snowball impact बनाती है | उदाहरण के लिए मान लीजिए आपकी प्लेट कप बेचने वाली एक वेबसाइट है | तब आप weblog लिखेंगे की plate और cup कहां से खरीद सकते हैं | जब यह ब्लॉग पब्लिक हो जाएगा तब इसे ईमेल मार्केटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग द्वारा इसे प्रमोट किया जाएगा | अब मजेदार चीज शुरू होती है | शुरुआत में बहुत कम व्यक्ति आते हैं क्योंकि अचानक ज्यादा ट्रैफिक आना संभव नहीं हो पाता है |
उसके बाद आप देखेंगे कि सोशल मीडिया के जरिए वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है | फिर गूगल आप के पेज को इंडेक्स करता है | यह एक जटिल प्रक्रिया है इसके बारे में हम अगले पोस्ट में विस्तार से जानकारी देंगे | इसलिए जब व्यक्ति सर्च करेगा तब उसे वह पेज दूसरे या तीसरे पेज पर इंडेक्स करता हुआ दिखाई दिया जाएगा | ऐसा कंटेंट मार्केटिंग के द्वारा होता है |
Content material advertising ki khas bate ( Good issues about Content material advertising )
- इसकी खास बात यह है कि कंटेंट मार्केटिंग की कीमत बहुत कम है | इसमें केवल वीडियो को बनाने मैं ही रुपयों की जरूरत पड़ती है |
- आप अपने बनाए गए कांटेक्ट को कहीं भी शेयर कर सकते हैं वह भी फ्री में |
- लोगों को बिना डिस्टर्ब किए आप अपनी वेबसाइट की मार्केटिंग कर सकते हैं | टीवी पर दिखाए जाने वाले सेट में लोग डिस्टर्ब हो जाते हैं परंतु इसमें लोग आपके कांटेक्ट को सर्च कर देखेंगे |
Content material advertising karne ka tarika
Content material advertising को शुरू करने के लिए इसके दो बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक है |
Area of interest ko choose karna ( Choose Area of interest )
अगर आप उपभोक्ता को पुराने जमाने वाली सर्विसेज जैसे व्यवसाय श्री व्यवसाय वाली सुविधा देंगे | तब आपके बिजनेस के सफल होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी | इसलिए अपनी निश्चित को जरूर सेलेक्ट करें |
Buyer ke naked me jane ( Know your buyer )
किसी भी वस्तु की जानकारी देने के लिए आपको उस वस्तु की जानकारी होने के साथ-साथ उसे संबंधित अन्य जानकारियां भी होनी चाहिए | जिससे यूजर का आपके प्रति भरोसा बढ़ेगा |

Content material advertising ko kaise kare ( How one can do content material advertising )
- सबसे पहले यह जाने कि लोग किस प्रकार से आपकी सर्विसेस को खरीदेंगे | एक बार जब आपने यह पता कर लिया उसके बाद आप अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बना पाएंगे |
- आपके पास जितनी कॉन्टेंट सर्विसेज हैं उनसे ही शुरुआत करें | एक बार जो आपके प्रोडक्ट दिखने शुरू हो जाएंगे | उसके बाद यह एक क्रम बन जाएगा | जिससे आपकी मार्केटिंग सफल हो सकती है |
- उसके बाद अपनी मार्केटिंग का मानचित्र बनाइए | और हर व्यक्ति को टारगेट करने का प्रयास कीजिए |
- पूरे साल में हुई प्रोडक्ट की सेल का एक कैलेंडर बनाइए | इसके साथ आप कंटेंट मार्केटिंग के शिखर पर पहुंच सकता है |
- जब आपके कांटेक्ट से ज्यादातर लोग परिचित होने लगेंगे तब उसे और भी बढ़ाने का प्रयास करते रहिए |
सारांश ( Conclusion )
Content material मार्केटिंग केवल एक सस्ता और साधारण तरीका नहीं है , वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए बल्कि इससे लोग का आपके प्रोडक्ट पर भरोसा बढ़ता है | एक अच्छे मार्केटर बनने के लिए आपको सबसे पहले कंटेंट मार्केटिंग का ज्ञान होना आवश्यक है |
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो यह पोस्ट अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले | धन्यवाद !