2022 में घर बैठे बिजनेस कैसे शुरू करें l Ghar baithe enterprise| ghar baithe enterprise kaise kare|ghar baithe enterprise konsa kare

शेयर करें

Ghar baithe enterprise : आजकल हम देख रहे हैं कि पूरे भारत में रोजगार की समस्या पैदा हो रही है l ऐसे मे अगर आप Ghar baithe enterprise करने की सोच रहे हैं तो ये एक अच्छा कदम हो सकता है l किसी भी बिजनेस को करने के लिए कम से कम 1 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ती है परंतु अगर उस बिजनेस को घर में शुरू किया जाता है तो आप उस बिजनेस को 50 से 1 लाख रुपयों में शुरू कर सकते हैं l Ghar baithe enterprise से आप आसानी से 30 से 80 लाख रुपए तक कमा सकते हैं ल

ये भी पढ़ें – डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ?

किसी भी बिजनेस को करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी होनी आवश्यक है । आपके मन में यह सवाल जरूर आते होंगे कि Ghar baithe busines कैसे करें ? घर में व्यापार कैसे शुरू कर सकते हैं ? बैठे बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत आ सकती है ? इन्हीं सभी सवालों के जवाब देने के लिए हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आईडियाज के बारे में बताएंगे l इन्हें आप आसानी से घर से शुरू कर सकते हैं l

घर बैठे बिजनेस कैसे शुरू करें? (ghar baithe enterprise konsa kare)

Ghar foremost kon sa enterprise kare : अगर आप बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं या आप बिजनेसमैन है और कोई दूसरा बिजनेस करने की सोच रहे हैं l तो आज हम बताएंगे ऐसे बिजनेस आइडिया जिन्हें आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं l इन सभी बिजनेस को आप घर बैठे करके महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं l ऐसे ही कुछ बिजनेस नीचे लिखे हुए हैं –

10 घर में शुरू होने वाले बिजनेस

  • किराने की दुकान
  • अचार पापड़ का बिजनेस
  • टिफिन सर्विस का बिजनेस
  • सिलाई का बिजनेस
  • धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिज़नेस
  • मेहंदी लगाने का बिजनेस
  • आटा चक्की का बिजनेस
  • पैकेजिंग का बिजनेस
  • गोलगप्पे और चाट का बिजनेस
  • केक बनाने का बिजनेस

किराने की दुकान

यह एक ऐसा बिजनेस है इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती है l हर व्यक्ति को राशन और खाने पीने वाली वस्तुओं की जरूरत हर समय रहती है l छोटे से छोटे गांव से लेकर महानगरों तक किराने की दुकानें देखी जा सकती हैं l इस बिजनेस को अच्छे से प्लान करके खोला जाए तो प्रतिदिन अच्छी कमाई की जा सकती है l

किराने की दुकान में लागत50 हज़ार – 1 लाख
लाभ20-30 हज़ार

आचार पापड़ का बिजनेस (ghar baithe mahilao ke liye enterprise)

Ghar baithe enterprise : यह एक लघु उद्योग है l आचार पापड़ ऐसे खाद्य पदार्थ है जो आमतौर पर हर घर में मिल जाएंगे l अगर आप खुद कब्र एंड बनाकर इसकी मार्केटिंग करते हैं तो आप इससे 4 गुना मुनाफे भी प्राप्त कर सकते हैं l

बिजनेस में लागत50 हज़ार
लाभ30-40 हज़ार

टिफिन सर्विस का बिजनेस

जो लोग शिक्षा, नौकरी या अन्य कारण से घर का खाना खाना चाहते हैं उनके लिए यह बिजनेस बहुत उपयोगी है l यह व्यापार घरेलू महिलाएं और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं l

बिजनेस में लागत5-10 हज़ार
लाभ70-80 हज़ार

सिलाई का बिजनेस (ghar baithe women ke liye enterprise)

इस बिजनेस में आपके पास सिलाई का कौशल होना आवश्यक है l यदि आप यह बिजनेस दूसरे लोगों को जोड़कर करते हैं तो आप इस बिजनेस से अच्छा लाभ कमा सकते हैं l

बिजनेस में लागत20 हज़ार
लाभ30 हज़ार

अगरबत्ती और धूपबत्ती का बिजनेस

Ghar baithe enterprise : यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप जितने प्रोडक्ट का उत्पादन करेंगे उतना ही प्रॉफिट प्राप्त करेंगे l इस बिजनेस को गांव देहात से भी शुरू किया जा सकता है l

बिजनेस में लागत1 lakh
लाभ30 हज़ार

मेहंदी लगाने का बिजनेस

जिन लोगों में मेहंदी लगाने का गुण है बे इस बिजनेस को कर सकते हैं l आजकल यह काम महिलाएं और पुरुष दोनों ही कर रहे हैं l इस बिजनेस में में लागत कम है और मुनाफा बहुत अधिक है l

बिजनेस में लागत10 हज़ार
लाभ40 हज़ार

आटा चक्की का बिजनेस

यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी रुकने वाला नहीं है क्योंकि हर व्यक्ति को खाद्य पदार्थों की जरूरत हमेशा रहती है l इस बिजनेस को आप बड़े स्तर तक भी पहुंचा सकते हैं l

बिजनेस में लागत30 हज़ार
लाभ50 हज़ार

पैकेजिंग का बिजनेस

Ghar baithe enterprise : इस बिजनेस को घर पर बड़ी आसानी से किया जा सकता है l इस बिजनेस से प्रति पैकेट को पैक करने पर पर मिलते हैं l

बिजनेस में लागतशुन्य
लाभ20 हज़ार

गोलगप्पे बनाने का बिजनेस

गोलपो को बनाकर आप उन्हें बाजार में बेच सकते हैं l ऐसे कई लोग हैं जो जिन्होंने इस बिजनेस को अर्श पर पहुंचाया है l

बिजनेस में लागत10 हज़ार
लाभ30 हज़ार

केक बनाने का बिजनेस

Ghar baithe enterprise : आप घर में केक को घर में बना सकते हैं l केक डिमांड बर्थडे, एनिवर्सरी के दिनों में बहुत अधिक होती है l

बिजनेस में लागत20 हज़ार
लाभ30 हज़ार

ghar baithe enterprise kaise kare

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद l


शेयर करें

Leave a Reply