Ghar baithe enterprise : आजकल हम देख रहे हैं कि पूरे भारत में रोजगार की समस्या पैदा हो रही है l ऐसे मे अगर आप Ghar baithe enterprise करने की सोच रहे हैं तो ये एक अच्छा कदम हो सकता है l किसी भी बिजनेस को करने के लिए कम से कम 1 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ती है परंतु अगर उस बिजनेस को घर में शुरू किया जाता है तो आप उस बिजनेस को 50 से 1 लाख रुपयों में शुरू कर सकते हैं l Ghar baithe enterprise से आप आसानी से 30 से 80 लाख रुपए तक कमा सकते हैं ल
ये भी पढ़ें – डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ?
किसी भी बिजनेस को करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी होनी आवश्यक है । आपके मन में यह सवाल जरूर आते होंगे कि Ghar baithe busines कैसे करें ? घर में व्यापार कैसे शुरू कर सकते हैं ? बैठे बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत आ सकती है ? इन्हीं सभी सवालों के जवाब देने के लिए हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आईडियाज के बारे में बताएंगे l इन्हें आप आसानी से घर से शुरू कर सकते हैं l
घर बैठे बिजनेस कैसे शुरू करें? (ghar baithe enterprise konsa kare)
Ghar foremost kon sa enterprise kare : अगर आप बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं या आप बिजनेसमैन है और कोई दूसरा बिजनेस करने की सोच रहे हैं l तो आज हम बताएंगे ऐसे बिजनेस आइडिया जिन्हें आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं l इन सभी बिजनेस को आप घर बैठे करके महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं l ऐसे ही कुछ बिजनेस नीचे लिखे हुए हैं –
10 घर में शुरू होने वाले बिजनेस
- किराने की दुकान
- अचार पापड़ का बिजनेस
- टिफिन सर्विस का बिजनेस
- सिलाई का बिजनेस
- धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिज़नेस
- मेहंदी लगाने का बिजनेस
- आटा चक्की का बिजनेस
- पैकेजिंग का बिजनेस
- गोलगप्पे और चाट का बिजनेस
- केक बनाने का बिजनेस
किराने की दुकान
यह एक ऐसा बिजनेस है इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती है l हर व्यक्ति को राशन और खाने पीने वाली वस्तुओं की जरूरत हर समय रहती है l छोटे से छोटे गांव से लेकर महानगरों तक किराने की दुकानें देखी जा सकती हैं l इस बिजनेस को अच्छे से प्लान करके खोला जाए तो प्रतिदिन अच्छी कमाई की जा सकती है l
किराने की दुकान में लागत | 50 हज़ार – 1 लाख |
लाभ | 20-30 हज़ार |
आचार पापड़ का बिजनेस (ghar baithe mahilao ke liye enterprise)
Ghar baithe enterprise : यह एक लघु उद्योग है l आचार पापड़ ऐसे खाद्य पदार्थ है जो आमतौर पर हर घर में मिल जाएंगे l अगर आप खुद कब्र एंड बनाकर इसकी मार्केटिंग करते हैं तो आप इससे 4 गुना मुनाफे भी प्राप्त कर सकते हैं l
बिजनेस में लागत | 50 हज़ार |
लाभ | 30-40 हज़ार |
टिफिन सर्विस का बिजनेस
जो लोग शिक्षा, नौकरी या अन्य कारण से घर का खाना खाना चाहते हैं उनके लिए यह बिजनेस बहुत उपयोगी है l यह व्यापार घरेलू महिलाएं और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं l
बिजनेस में लागत | 5-10 हज़ार |
लाभ | 70-80 हज़ार |
सिलाई का बिजनेस (ghar baithe women ke liye enterprise)
इस बिजनेस में आपके पास सिलाई का कौशल होना आवश्यक है l यदि आप यह बिजनेस दूसरे लोगों को जोड़कर करते हैं तो आप इस बिजनेस से अच्छा लाभ कमा सकते हैं l
बिजनेस में लागत | 20 हज़ार |
लाभ | 30 हज़ार |
अगरबत्ती और धूपबत्ती का बिजनेस
Ghar baithe enterprise : यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप जितने प्रोडक्ट का उत्पादन करेंगे उतना ही प्रॉफिट प्राप्त करेंगे l इस बिजनेस को गांव देहात से भी शुरू किया जा सकता है l
बिजनेस में लागत | 1 lakh |
लाभ | 30 हज़ार |
मेहंदी लगाने का बिजनेस
जिन लोगों में मेहंदी लगाने का गुण है बे इस बिजनेस को कर सकते हैं l आजकल यह काम महिलाएं और पुरुष दोनों ही कर रहे हैं l इस बिजनेस में में लागत कम है और मुनाफा बहुत अधिक है l
बिजनेस में लागत | 10 हज़ार |
लाभ | 40 हज़ार |
आटा चक्की का बिजनेस
यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी रुकने वाला नहीं है क्योंकि हर व्यक्ति को खाद्य पदार्थों की जरूरत हमेशा रहती है l इस बिजनेस को आप बड़े स्तर तक भी पहुंचा सकते हैं l
बिजनेस में लागत | 30 हज़ार |
लाभ | 50 हज़ार |
पैकेजिंग का बिजनेस
Ghar baithe enterprise : इस बिजनेस को घर पर बड़ी आसानी से किया जा सकता है l इस बिजनेस से प्रति पैकेट को पैक करने पर पर मिलते हैं l
बिजनेस में लागत | शुन्य |
लाभ | 20 हज़ार |
गोलगप्पे बनाने का बिजनेस
गोलपो को बनाकर आप उन्हें बाजार में बेच सकते हैं l ऐसे कई लोग हैं जो जिन्होंने इस बिजनेस को अर्श पर पहुंचाया है l
बिजनेस में लागत | 10 हज़ार |
लाभ | 30 हज़ार |
केक बनाने का बिजनेस
Ghar baithe enterprise : आप घर में केक को घर में बना सकते हैं l केक डिमांड बर्थडे, एनिवर्सरी के दिनों में बहुत अधिक होती है l
बिजनेस में लागत | 20 हज़ार |
लाभ | 30 हज़ार |
ghar baithe enterprise kaise kare
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद l