Hirect app evaluate : आज के समय में कई ऐसे ही ग्रेजुएट व्यक्ति हैं जो अभी तक बेरोजगार हैं l कोरोना काल में इस बेरोजगारी का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है l इन हालातों में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि हर ग्रेजुएट व्यक्ति छोटे से छोटा काम करने के लिए मजबूर है l यह भारत के लिए एक चुनौतीपूर्ण समस्या है कि वह इस से किस प्रकार बाहर निकलेगा l
इस समस्या में Hirect app एक नौकरी की आशा लेकर आया है l Hirect में कोई भी कंपनी कैंडिडेट्स को हायर कर सकती है और कैंडीडेट्स को यहां पर जॉब मिल जाती है l लेकिन आपके मन में यह सवाल जरूर आते होंगे कि भारत में apna app , naukri.com आदि कई सारे ऐसे प्लेटफार्म हैं जो इस काम को पहले से ही करते आ रहे हैं l तो Hirect app में ऐसी क्या खास बात है | इसी के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे |
Hirect app कैसे काम करती है ? (How Hirect app works)
आज का हर व्यक्ति घर बैठे बिजनेस करने या कोई अच्छी नौकरी की तलाश में रहता है | Hirect app इसी का सलूशन लेकर मार्केट में आया है | Hirect app एक हायरिंग प्लेटफार्म है | का सोल्यूशन लेकर मार्केट में आया है |
High tech स्टार्टअप को हायर करके जॉब दिलवाता है | हम देखते हैं कि मैनुअल तौर पर जब इंटरव्यू के लिए जाते हैं तब हजारों रिज्यूमे आते हैं जिसमें से कुछ राज्यों में सेलेक्ट करना बहुत कठिन काम होता है | इसी काम को सरल करने के लिए Hirect लेकर आया है चैटिंग और वीडियो इंटरव्यू का फीचर | इसके द्वारा कैंडिडेट का सीधा संपर्क एचआर और कंपनी के सीईओ से होता है | Hirect app में कम समय में उचित कैंडिडेट को चयनित किया जाता है |
क्या Hirect app सुरक्षित है (Is that this app secure or not)
हेरिटेज 10,000 से ज्यादा स्टार्टअप द्वारा विश्वसनीय ऐप है | जिसमें pathloom ,one sign और lifo जैसे स्टार्टअप्स आते हैं | Hirect के सीनियर पार्टनरशिप मैनेजर Taylor Severson है और सीईओ Filep Kappadora है | Hirect की प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग है और 50 लाख से ज्यादा डाउनलोडर्स हैं | जिससे इसकी प्रमाणिकता का पता लगाया जा सकता है | कई सारी एप्स ऐसी होती हैं जो स्कैम करती हैं | जो जॉइनिंग के नाम पर रुपए मांगते हैं और फ्रॉड करती है | आपको ऐसी एप्स से सावधान रहने की जरूरत है | Hirect app में इसी समस्या के लिए 24 * 7 कस्टमर केयर कॉल का सपोर्ट रहता है |
Hirect app मैं नौकरी कैसे पाएं
अगर आप एक अच्छी नौकरी ढूंढ रहे हैं या आपको अपनी पसंद की जॉब नहीं मिल पा रही है तो यह ऐप आपके लिए ही है | Hirect app हर स्ट्रीम वाले डिग्री , और tenth , twelfth के कैंडिडेट को हायर करती है | इस प्लेटफार्म पर जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले Hirect app को इंस्टॉल करना होगा | यह एक गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर ही उपलब्ध है |
Tips on how to get job from Hirect app
- जब आप इस ऐप को put in कर लेंगे उसके बाद यह आपसे पूछेगा क्या आप जॉब सीकर हो या आप एक रिक्रूटर है | आपको जॉब पाने के लिए जॉब सीकर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से साइन अप कर लेना होगा
- फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा | जिसमें आपकी जॉब का फील्ड पूछा जाएगा (जैसे पार्ट टाइम या फुल टाइम)
- आप अपनी पूरी पर्सनल इंफॉर्मेशन भर दीजिए
- उसके बाद आप की रिक्वायरमेंट वाली जॉब आपके सामने दिखने लगेंगी
- फिर आप रिक्रूटर से बात करके 7 दिनों के अंदर नौकरी पा सकते हैं |
अगर आपको इस पोस्ट को पढ़कर अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले धन्यवाद |