nupursharma

नूपुर शर्मा कौन है ? (Who’s Nupur sharma) | नूपुर शर्मा का जीवन परिचय , विवादित बयान , राजनीतिक कैरियर

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों | इस पोस्ट में हम जानेंगे कि नूपुर शर्मा कौन है ? और नूपुर शर्मा का जीवन परिचय | आजकल हम देख रहे हैं कि एक टीवी डिबेट में मोहम्मद पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा की गई l एक आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण भारत दो कट्टर धर्मों वाली मानसिकता में बट गया है | बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते देश में जगह-जगह दंगे होने के कारण उन्हें बीजेपी प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है | कानपुर में मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंसा भड़काने के कारण 144 धारा लागू की गई है |

विवादित बयान देने के बाद नूपुर शर्मा को कई इस्लामिक संगठन संगठनों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं , जिसके कारण उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है | नूपुर शर्मा द्वारा दिया गया विवादित बयान भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि कई मुस्लिम देश जैसे कतर , ईरान , इराक , सऊदी अरब जैसे देशों ने भी विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा पर कड़ी सजा मत प्रकट किया है l और वे चाहते हैं की नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर भारत सरकार माफी मांगे |

नूपुर शर्मा का जीवन परिचय

पूरा नामनूपुर शर्मा
जन्म23 अप्रैल 1985
पिता का नामविनय शर्मा
आयु36 वर्ष
शिक्षाEconomics hon.( हिन्दु कॉलेज )
LLB
London faculty of Economics ( Regulation masters
धर्महिन्दु
जातिब्राह्मण
पद बीजेपी प्रवक्ता
लम्बाई5 फुट 3 इंच
वजन50 किलोग्राम
पेशावकील , राजनेता
वैवहिक स्थितिअविवहित

नूपुर शर्मा का प्रारंभिक जीवन

नूपुर शर्मा का जन्म 23 अप्रैल 1985 को दिल्ली में हुआ था | इनके पिता जी का नाम विनय शर्मा है | ये बचपन से ही अपने स्कूल के मेधावी छात्रा रही है | ये नई नई चीजों को सीखने में बहुत रुचि लेती थीं |

नूपुर शर्मा की शिक्षा

नूपुर शर्मा की माध्यमिक शिक्षा दिल्ली में स्थित DAV पब्लिक स्कूल से हुई है | नूपुर शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की स्नातक डिग्री प्राप्त की है | उसके बाद नूपुर शर्मा लॉ ऑफ़ मास्टर्स डिग्री प्राप्त करने लंदन गई जहां उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से लॉ ऑफ़ मास्टर्स किया | नूपुर शर्मा ने लो में LLB भी की है |

नूपुर शर्मा का राजनीतिक करियर

नूपुर शर्मा में प्रारंभ से ही लीडरशिप की योग्यता रही है | वे एक अच्छी वक्ता रही हैं जिस कारण उनका राजनीतिक करियर उनके स्नातक के समय ही शुरू हो गया था | नूपुर शर्मा ने 2008 में दिल्ली स्टूडेंट यूनियन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीता | उस समय वे की तरफ से जीतने वाली पहली कैंडिडेट थी l

इसी के साथ उनका राजनीतिक करियर शुरू हो गया था था था l इसके बाद उन्हें 2010 में भारतीय जनता युवा मोर्चा की मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया l वह एक कुशल वक्ता थी जिस कारण उनकी बात को सुनने के लिए सभी लोग उत्सुक रहते थे l 2013 में नूपुर शर्मा को दिल्ली बीजेपी की बैंकिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया l नूपुर शर्मा की जिंदगी में सबसे बड़ा समय तब आया जब उन्होंने 2015 में नई दिल्ली से विधानसभा चुनाव लड़ा परंतु केजरीवाल से हार गई उन्हें केवल 28% वोट ही मिले l

नूपुर शर्मा का विवादित बयान

नूपुर शर्मा का विवादित बयान वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के दौरान आया l

हिंदू धर्म के अनुसार सोनी शताब्दी में बने इस मस्जिद का निर्माण एक हिंदू मंदिर के ऊपर हुआ था l हिंदुओं ने मस्जिद में प्रार्थना की मांग उठाते हुए कोर्ट का सहारा लिया है l

इसी मामले के दौरान न्यूज़ चैनलों पर डिबेट का आयोजन किया जा रहा था l जिसमें एक बीजेपी प्रवक्ता होने के नाते नूपुर शर्मा को भी सम्मिलित होना था , परन्त नूपुर शर्मा ने रोष में आकर 27 मई को पैगंबर मोहम्मद शाह के ऊपर एक विवादित टिप्पणी दी l

इसका परिणाम यह हुआ कि पत्रकार मोहम्मद जुबेर ने ट्विटर पर उनके बयान का एक वीडियो शेयर कर दिया l दुनिया भर के इस्लामिक लोगों के लिए इस वीडियो ने आग में घी का काम किया l

इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने तथा उनका बलात्कार करने की धमकी मिलने लगी l जिस कारण उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है l नूपुर शर्मा का कहना है कि उनके कहने का मतलब किसी भी धर्म विशेष का अपमान करने का बिल्कुल नहीं था l

नूपुर शर्मा ने अपनी सफाई में ऐसे क्या बोला

मैं पिछले कई दिनों से टीवी पर जा रही थी जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था | मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वह शिवलिंग नहीं फव्वारा है , दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जाकर पूजा कर लो | मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दी | अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी l

____नूपुर शर्मा

नूपुर शर्मा से संबंधित अन्य विवाद

क्योंकि नूपुर शर्मा एक बीजेपी वक्ता है इसलिए उनका विवादों से नाता पुराना है l नूपुर शर्मा से पहले विवादों में तब आई जब 2015 में उनका दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ विवाद हुआ l

उसके बाद 2017 में उन्होंने गुजरात की तस्वीर कोलकाता हिंसा को बताते हुए शेयर की जिस कारण सोशल मीडिया पर यह बहुत ही विवादित मामला बन गया l नूपुर शर्मा आमतौर पर टीवी डिबेटयह में दिखती रहती हैं l 2020 में टीवी डिबेट में उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जिस कारण वे दोबारा से विवादों के घेरे में आ गईं l

नूपुर शर्मा की विशेषता

नूपुर शर्मा बचपन से ही एक कुशल वक्ता रही है l जिस कारण उनका राजनीतिक करियर बहुत कम उम्र में ही शुरू हो गया था l इसलिए ही बीजेपी ने उनकी अहम भूमिका के कारण उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली प्रदेश का कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया गया

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको ” नूपुर शर्मा कौन है ” पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

पोस्ट के लिए कोई सुझाव या कोई प्रतिक्रिया देने के लिए आप About Us में जाकर हमारे ईमेल आईडी पर कांटेक्ट कर सकते हैं।


शेयर करें

Leave a Reply