नमस्कार दोस्तों आज हम बताएंगे कि कैसे स्टूडेंट किस तरह से बिना रूपए लगाएं incomes कर सकते हैं | ये सभी बिजनेस स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के साथ कर सकते हैं |
Enterprise concepts for college kids with out funding
आजकल हम देखते हैं कि स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी करना चाहते हैं |जिससे कि वह अपनी पढ़ाई की फीस खुद से जमा कर पाए और सेल्फ इंडिपेंडेंट बन सके|आज जो बिजनेस हम बताएंगे वह स्कूल और कॉलेज दोनों के स्टूडेंट कर सकते हैं|इन सभी बिजनेस को करने के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक कौशल की आवश्यकता नहीं है|अगर आप एक औसत स्टूडेंट भी है तब भी आप इन बिजनेस को करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं l
Youtube – जैसे-जैसे भारत में इंटरनेट का विस्तार हुआ है वैसे वैसे यूट्यूब भी हर व्यक्ति की महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है l प्रत्येक स्टूडेंट के पास कॉलेज जा स्कूल के अलावा काफी ऐसा समय होता है जिसे वह बर्बाद कर देते है l अगर स्टूडेंट यूट्यूब को पार्ट टाइम शुरू कर दें तो वह शुरुआत में कम से कम हजारों रुपए कमा सकते हैं l आज के समय में यूट्यूबर को एक सेलिब्रिटी के बराबर समझा जाता है l कई सारे ऐसे यूट्यूबर है जिनसे आप प्रेरणा ले सकते हैं l यूट्यूब पर कैरियर बनाने के लिए आपको सबसे पहले किसी area of interest पर चैनल बनाना होगा l अगर आप निरंतर मेहनत करते हैं तो 1 दिन जरूर आप सफल हो जाएंगे l
Tution / Teaching – कोचिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कई स्टूडेंट रुपए कमा रहे हैं l ट्यूशन स्टूडेंट के लिए बरसों से चला आ रहा प्रसिद्ध कमाई का साधन है l ट्यूशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इससे आप दूसरों को सिखाते सिखाते खुद भी सीख सकते हैं l ट्यूशन में आपको ज्यादा समय की आवश्यकता नहीं होती है l हमारे सामने ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं जिन्होंने ट्यूशन देते देते अपने ट्यूशन इंस्टिट्यूट को एक बड़ा ब्रांड बना दिया है l जैसे अलख पांडे ( फिजिक्स वाला ) अमन धत्तरवाल ( अपना कॉलेज ) आदि अगर आप इनसे प्रेरणा लेते है तो आप में भी इन्हीं की तरह एक दिन सफल एंटरप्रेन्योर बन जाएंगे l
Freelancing writter – हम में से कई ऐसे स्टूडेंट होंगे जिन्हें लिखने का शौक होता है l आप अपने शौक को प्रोफेशन भी बना सकते हैं l ऑनलाइन कई सारे ऐसे प्लेटफार्म है जहां आप क्लाइंट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं l जिनमें से फ्रीलांसर , फाइबर , अपवर्क प्रमुख है l freelancer writing से आप महीने के 30 40 हजार रुपए तक कमा सकते हैं l यह स्टूडेंट्स के बीच रुपए कमाने का एक बढ़ता हुआ माध्यम है l यूट्यूब से आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l
Promote books and Notes – स्टूडेंट के पास यह एक प्लस पॉइंट होता है कि वह अपनी बुक्स और नोट्स को शेयर कर सकते हैं l इससे आपको पॉकेट मनी (जेब खर्च) तक रुपए मिलते हैं l लेकिन अगर आपको इसे बड़े स्तर तक पहुंचाना है तो आप इसे एक स्टार्टअप के रूप में भी खोल सकते हैं l एक स्टूडेंट को किताबों की बहुत समझ होती है जिस कारण वह इस बिजनेस को बड़े लेवल पर पहुंचा सकता है l इसमें स्टूडेंट बुक्स और नोट्स को खरीद कर उसे दूसरे स्टूडेंट्स को बेच सकते हैं l
Information paper distribution – जो स्टूडेंट्स बिजनेस नहीं करना चाहते हैं l वह इस काम को करके पॉकेट मनी लायक रुपए कमा सकते हैं l यह स्टूडेंट के द्वारा पूरे भारत में किया जाने वाला सबसे प्रमुख काम है l इस काम को करने में 1 से 2 घंटे की जरूरत पड़ती है l इसलिए स्टूडेंट्स आसानी से इस काम को पार्ट टाइम रूप से कर सकते हैं l इसमें आप महीने के लगभग ₹5000 कमा सकते हैं l इससे आप पॉकेट मनी के लिए अपने माता पिता पर निर्भर नहीं रहेंगे और अपनी स्कूल की फीस भी जमा कर सकते हैं l
Conclusion
उपरोक्त बिजनेस में से आप कोई भी काम करके अपनी कॉलेज और स्कूल की फीस को जमा कर सकते हैं l और उन्हें पॉकेट मनी के लिए माता-पिता की जरूरत नहीं पड़ेगी l यह सभी काम स्टूडेंट्स को सेल्फ इंडिपेंडेंट बना सकते हैं l
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें धन्यवाद l