Zuppe App: हम यह देखते हैं कि जब हमारे पास खाली समय होता है तब हम उसे यूं ही बर्बाद कर देते है | उस समय या तो हम मोबाइल चलाते हैं या टीवी देखते हैं जिस कारण हमारा वह पूरा समय बर्बाद हो जाता है | उसी समय को उपयोगी बनाने के लिए आज हम एक ऐसे ही मोबाइल गेमिंग एप का रिव्यु करेंगे जिससे आप घर बैठे लूडो खेल कर रुपए कमा सकते हैं |
यह ऐप उन college students के लिए बहुत जरूरी है जो पढ़ाई के साथ साथ incomes भी करना चाहते हैं l परंतु उन्हें पता नहीं होता है कि वह घर बैठे कैसे रुपए कमा सकते हैं और वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के l भारत में लूडो खेलना हर व्यक्ति की पहली पसंद होती है ऐसे में अगर इससे आप घर बैठे incomes भी कर सकें तो इससे बढ़िया कुछ हो सकता है ? इन्हीं सब पहेलियों को ध्यान में रखते हुए आज हम रिव्यू करेंगे zuppe ऐप के बारे में l

Zuppe app क्या है ? ( What’s Zuppe app ? )
Zuppe app एक गेमिंग एप है l इस ऐप में कई तरह के टूर्नामेंट होते हैं जैसे क्विज प्रतियोगिता इसमें प्रश्नों के सही और जल्दी जवाब देने होते हैं l और लाइव लूडो खेलने वाले आदि जिसमें सभी प्रतिभागी लाइव एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं l सही जवाब देने वाले गेम में आप जब जवाब सही और जल्दी देते हैं तब आपको उस टूर्नामेंट जीतने पर reward के रूप में रुपए मिलते हैं l Zuppe app कई प्रकार से प्रमोशन करता है जिसे हम youtube advertisements , टीवी और Zuppe. com पर देख सकते हैं l
Zuppe app की प्रमाणिकता ( Certification of Zuppe app )
Zuppe app सच या rip-off
डिजिटल इंडिया होने के कारण बहुत सारे लोग आजकल यह सर्च करते हैं कि वह कैसे ऑनलाइन incomes कर सकते हैं l मार्केट में ऐसे बहुत सारे ऐप्स मौजूद है जो incomes के नाम पर यूजर्स के साथ स्कैम करते हैं l Zuppe app के बारे में बात की जाए तो Zuppe एक प्रमाणित गेमिंग एप है l
इस के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अपारशक्ति खुराना हैं l Zuppe का दावा है कि वह भारत का सबसे भरोसेमंद actual ludo cash recreation है l Zuppe app प्रमाण करता है की Zuppe on the spot withdrawal ,100% , safe and authorized RNG licensed ऐप है l जिसमें 24 * 7 टूर्नामेंट की सुविधा उपलब्ध रहती है l Zuppe app को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है जिससे इसकी विश्वसनीयता का पता लगाया जा सकता है l
Zuppe app के बारे में कुछ तथ्य ( Info about Zuppe app )
ऐप का नाम | Zuppe app |
रेटिंग | 4.4 star |
ऐप साइज | 40.02 MB |
Zuppe app पर अकाउंट कैसे बनाएं ( Tips on how to create a account in Zuppe app)
- जब आप जो भी ऐप को इंस्टॉल कर लेंगे उसके बाद आपके सामने Zuppe का इंटरफेस खुल जाएगा l
- उसके बाद वह login with gmail द्वारा अकाउंट बनाने के लिए पूछेगा l आपको सिंपल login with gmail पर क्लिक करना है l
- फिर आपके सामने भाषा चुनने का विकल्प खुल जाएगा l आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी भाषा चुन सकते हैं l
- इसी क्रम में आपके सामने Zuppe app का होम पेज खुल जाएगा और आपका Zuppe app पर अकाउंट पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा l
Zuppe app कैसे काम करती है ? ( How Zuppe app works )
आपके मन में यह बात जरूर आई होगी ही की zuppe app काम कैसे करती है l तो हम बता दें कि यह एप ऑनलाइन fantasy गेम जैसी एप्स की तरह काम करती है l इसमें जितने प्लेयर्स भाग लेते हैं उनमें से जो टूर्नामेंट जीते हैं वही पैसे कमा पाते हैं l जिसमें से Zuppe app था अपना कमीशन ले लेता है और यह प्रोसेस चलता रहता है l
सारांश
अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो remark करके जरूर बताइये और इस जानकारी को अपने दोस्तो को share करना न भले l